STF को मिली बड़ी सफलता, नकली शराब फैक्ट्री का किया भंडाफोड़ - Khabar Bhumi- Latest News in Hindi | Breaking News

STF को मिली बड़ी सफलता, नकली शराब फैक्ट्री का किया भंडाफोड़

खबर देहरादून से हैं जहां एसटीएफ ने नकली शराब फैक्ट्री बनाने वाली का नकली शराब बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर कड़ी करवाई की है। जिसकी जानकारी देते हुए एसटीएफ एसएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया कि उत्तराखंड राज्य में बढ़ते नशे की प्रवृति की रोकथाम के लिए मुख्यमंत्री जी के उत्तराखंड के ‘इग्स-फ्री देवभूमि अभियान के अंतर्गत एसटीएफ द्वारा ड्रग्स व अवैध/नकली शराब के खिलाफ कार्यवाही करने के आदेश पर कुमाऊ एसटीएफ टीम द्वारा कल रात्रि थाना आईटीआई जनपद ऊधमसिंह नगर क्षेत्र में एक मकान में छापा मारकर, अन्दर संचालित हो रही नकली शराब बनाने की फैक्ट्री का भण्डाफोड़ करते हुए 01 अभियुक्त को ऊधमसिंह नगर से गिरफ्तार किया गया है।

मामले में 1 व्यक्ति गिरफ्तार

एसएसपी ने बताया कि अभियुक्त के पास से भारी मात्रा में नकली शराब व नकली शराब बनाने का रॉ मटेरियल बरामद किए है। जिसके चलते कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। साथ ही उन्होंने बताया कि तैयार शराब को उत्तराखण्ड के कई जनपदों में सप्लाई किया जा रहा था।