Somy Ali On Salman & Aishwarya : सलमान खान और ऐश्वर्या राय की प्रेम कहानी भले ही अधूर रही हो लेकिन इसके चर्चे हर तरफ होते हैं और इनका इश्क तब शुरू हुआ तो दोनों ने 1999 में आई संजय लीला भंसाली की फिल्म हम दिल दे चुके सनम में नजर आए थे. साथ में ऐश और सलमान की ये पहली फिल्म थी और यही पर इश्क की कहानी लिखी गई थी. हालांकि इस दौरान भाईजान सोमी अली को भी डेट कर रहे थे, लेकिन ऐश्वर्या के आते ही उन्होंने सोमी को साइड कर दिया. ऐसे में सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी ने हाल ही में ऐश्वर्या और सलमान के रिश्ते के बारे में कुछ अनसुने किस्से शेयर किए.
सोमी अली और सलमान खान ने 1991 से 1999 तक एक दूसरे को डेट किया था. हालांकि यह रिश्ता तक टूटा जब एक्टर की जिंदगी में ऐश्वर्या राय की एंट्री हुई. हाल ही में सलमान की एक्स में जूम से बातचीत में इस बात का खुलासा किया है कि कैसे ऐश्वर्या और सलमान का रिश्ता परवान चढ़ा और एक्टर ने उन्हें साइड लाइन कर दिया. सोमी ने यह भी बताया कि हम दिल दे चुके सनम की शूटिंग चल रही थी और जब वह सलमान को फोन करती थी तो उन्होंने पहले तो फोन नहीं उठाया और बाद में संजय जिला भंसाली से झूठ बुलवाया.
सोमी ने इसके बारे में बात करते हुए कहा कि ‘ हम दिल दे चुके सनम की शूटिंग चल रही थी, जब मैं सलमान को फोन किया लेकिन उन्हें फोन नहीं उठाया. इसके बाद मैंने संजय लीला भंसाली को फोन किया और उन्होंने कहा कि वह अभी शॉट दे रहे हैं और आपसे बात नहीं कर सकते. यह सवाल सुनकर मैंने संजय लीला भंसाली से कहा कि अगर वह शॉर्ट में है तो आप शॉर्ट निर्देशित क्यों नहीं कर रहे हैं. आप मेरा फोन क्यों उठा रहे हैं, मेरी इस बात को सुनकर भंसाली को समझ नहीं आया कि वो क्या कहें’.