फिरोजपुर के कस्बा ममदोट से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां पब-जी गेम (Pubg Game) ने एक 14 साल की लड़की को ऐसी नींद उड़ाई कि लड़की पिछले 3 दिनों से घर से गायब है। लापता बच्ची का एक CCTV वीडियो भी सामने आया है। उधर, पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना ममदोट के जलोके गांव की है। परिजनों ने बताया कि उनकी 14 साल की बेटी जो मोबाइल पर Pubg Game खेलती थी, जिसका उसके दिमाग पर इतना बुरा असर हुआ कि वह सुबह करीब 4 बजे घर से निकली और फिर वापस नहीं लौटी। परिजनों ने उसकी तलाश की लेकिन वह नहीं मिला।
परिजनों ने बताया कि बच्ची Pubg Game खेलती थी, जिसके कारण वह डिप्रेशन में आ गई थी। इसी बीच वह सुबह-सुबह बिना किसी को बताए घर से निकल गई। आसपास के CCTV कैमरे में वह आराम से घर से बाहर निकलती हुई दिखाई दी। उधर, थाना ममदोट पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।