Ravindra Puri On Seema Haider : सीमा हैदर पर बोले अखाड़ा परिषद अध्यक्ष, कहा- मामले की सख्ती से जांच होनी चाहिए

Ravindra Puri On Seema Haider : अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्री महंत रवींद्र पुरी महाराज में पाकिस्तान से पब्जी से हुए प्रेम के चलते नेपाल होकर भारत आई सीमा हैदर के भारत के एक युवक से प्रेम पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करते हुए सीमा हैदर की जांच किए जाने की वकालत की है ताकि यह पता लग सके कि सीमा हैदर प्रेम के लिए भारत आई थी या वह जासूसी के लिए आई है, वही श्रीमहंत रविन्द्र पूरी ने चमोली में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट में करंट फैलने से 16 लोगों के मारे जाने पर गहरा दुख व्यक्त किया है और सभी दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की है ।