Rare pictures of Lord Krishna Room : भगवान कृष्ण के कमरे की दुर्लभ तस्वीरें, इस कमरे से माखन चुराया करते थे नंदकिशोर

Rare pictures of Lord Krishna Room : ये स्थान नंदगाव में स्थित है जहां द्वावर युग के साक्ष्य आज भी मौजूद है । नंदगाव में स्थित ये स्थान आज भी लोगों के लिए खास है । यहा स्थित श्री कृष्ण का कमरा मां यशोदा की रसोई और भंड़ार के दर्शन करने लोग पहुचते है ।

Rare pictures of Lord Krishna Room : यह भगवान कृष्ण का वो भवन है जहां भगवान क़ृष्ण माखन चोरी करने आया करते थे जी हां यह उसी कमरे की तस्वीर है जहां भगवान कृष्ण माखन की चोरी किया करते थे कहते हैं यह भवन आज भी वैसा ही है और इसकी बनावट बताती है यहभवन कितने साल पुराना है।

यह वह छींका की तस्वीर है जहां भगवान कृष्ण ग्वाल बालों के साथ माखन चोरी किया करते थे कहते हैं कि इस जगह पर मां यशोदा माखन लटकाया करती थी और भगवान कृष्ण अपने ग्वाल बालों के साथ माखन की चोरी किया करते थे।

 

तस्वीरों में नजर आ रही यह जगह मां यशोदा की रसोई हुआ करती थी कहते हैं कि चूल्हे के धुएं से काली हुई इस रसोई की छत आज भी वैसी ही है । मां यशोदा इसी रसोई में भगवान कृष्ण के लिए भोजन बनाया करती थी ।

रसोई से जुड़ा एक भंडार घर भी है जहां अनाज इत्यादि रखा जाता था।