राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के शिमला में प्रस्तावित प्रवास की तैयारियों की समीक्षा के लिए शुक्रवार को छराबड़ा स्थित राष्ट्रपति निवास पर बैठक आयोजित हुई।
30 अप्रैल से पांच मई तक प्रस्तावित दौरे के दौरान राष्ट्रपति जाखू स्थित हनुमान मंदिर में भंडारा आयोजित करने की इच्छुक हैं। इसके अतिरिक्त कुल्लू जिले में स्थित अटल टनल रोहतांग देखने के लिए जाने का कार्यक्रम भी संभावित है।
राष्ट्रपति पहली मई को धर्मशाला में हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के दीक्षा समारोह में शामिल हो सकती हैं। इसके अतिरिक्त एक दिन राष्ट्रपति राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल की मेहमान होंगी।
दौरे की तैयारियों की समीक्षा को लेकर हुई बैठक में दिल्ली से राष्ट्रपति के सेना उप सचिव ग्रुप कैप्टन अभय ए फेनालकर के साथ हिमाचल राजभवन सचिवालय के अधिकारियों संयुक्त सचिव प्रवीण कुमार टाक और पुलिस अधीक्षक संजीव गांधी सहित कई अधिकारियों ने चर्चा की।