PM Modi In Rishikesh : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज उत्तराखंड दौरे पर रहे। इस दौरान ऋषिकेश हेलीपैड पहुंचने पर पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत समेत कई भाजपाई मौजूद रहे।
PM Modi In Rishikesh : सीएम पुष्कर सिंह धामी ने किया स्वागत
देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज उत्तराखंड के ऋषिकेश में पहुंचे जहां पुष्प गुच्छ के साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत भाजपाईयों ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ऋषिकेश में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान पीएम मोदी ने पीएम केयर्स फंड से निर्मित आधुनिक ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन किया साथ ही उन्होंने देश भर में इस फंड से स्थापित 35 ऑक्सीजन प्लांट का वर्चुअल रूप से लोकार्पण किया।
पीएम मोदी ने की सीएम धामी की तारीफ
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की तारीफ करते हुए कहा कि उत्तराखंड की टीम अच्छा काम कर रही है जिसके लिए केन्द्र सरकार भी उन्हें पूरी तरीके से सहयोग कर रही है। पीएम मोदी ने कहा कि अगले कुछ सालों में उत्तराखंड के निर्माण को पूरे 25 साल हो जाएंगे और उत्तराखंड को विकास की नई बुलंदियों पर पहुंचाने के लिए भाजपा का डबल इंजन लगातार कार्य कर रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि राज्य में हवाई सेवाओं के लिए ढांचागत व्यवस्थाएं की जा रही है।
ये भी पढ़ें : ऊर्जा कर्मियों को मनाने में सफल हुए सीएम पुष्कर, बैठक के बाद बुधवार से होने वाली हड़ताल स्थगित
PM Modi In Rishikesh : आॅल वेदर रोड़ को लेकर बोले पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि चार धामों को जोड़ने के लिए आॅल वेदर रोड़ पर तेजी से काम किया जा रहा है जिससे काम को जल्द से जल्द पूरा किया जाए। पीएम मोदी ने ये भी कहा कि केदारनाथ धाम में पुननिर्माण कार्य का जायज़ा मैं लेता रहता हूं। साथ ही पीएम ने ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन का जिक्र करते हुए कहा कि इससे उत्तराखंड की जनता को लाभ मिलेगा।