Person Called Police For Lost Lower : आम लोगों की सुरक्षा के लिए पुलिस अपने कर्तव्यों का निर्वहन करती नजर आती है। गंभीर स्थिति में पुलिस को सूचना भी दी जाती है । लेकिन हाल ही में एक युवक ने ऐसी स्थिति की सूचना पुलिस को दी जिसे सुनकर पुलिस भी हैरान है ।
सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा वायरल
दरअसल युवक ने किसी कीमती चीज के लिए नहीं बल्कि अपने लोअर खो जाने की सूचना पुलिस को दी और लोअर को खोजने की सिफारिश भी की । बता दें, कि युवक का यह वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है
घर में ही खोया था युवक का लोअर
दरअसल युवक का लोअर घर से कहीं खो गया था जिसकी शिकायत के लिए उसने पुलिस बुलाली । वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कैसे युवक अपने लोअर खोने की शिकायत पुलिस से करता नजर आ रहा है ।
Person Called Police For Lost Lower :
ये भी पढ़ें : दहेज नहीं मिलने पर दामाद ने पत्नी सहित ससुरालवालों को दिया ज़हर, पत्नी की मौत
Person Called Police For Lost Lower : पुलिस ने युवक को लगाई फटकार
वीडियों में युवक से कोई पूछ रहा है कि बताओ पुलिस क्यों बुलाई तो युवक कहता है कुछ दिन पहले मेरी घरवाली एक लोअर लेकर आई थी लेकिन मेरी मां ने मेरे छोटे भाई को लोअर दे दी । आज लोअर मिल नहीं रहा है । वहीं युवक की सिफारिश सुनते के बाद पुलिस कह रही है कि क्या हमारा यही काम रह गया है कि तुम्हारा लोअर ढूढ़े । यह वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग इस वीडियो पर तरह तरह के कमेंट भी कर रहे हैं ।