Pavandeep – Arunita once again : सोनी टीवी पर एक बार फिर से साथ नजर आएगी पवनदीप राजन और अरूणिता कांजीलाल की जोड़ी

Pavandeep – Arunita once again : इंडिया आईडल 12 में एक खूबसूरत जोड़ी ने लोगों का खूब मन लुभाया था ।  खबर है कि यह जोड़ी एक बार फिर से साथ दिखने जा रही हैं ।  हम बात कर रहे हैं उत्तराखंड के पवनदीप राजन और अरूणिता कांजीलाल की ।  बता दें कि इस जोड़ी को इंडियन आईडल 12 में खूब पसंद किया गया था वहीं अब यह जोड़ी एक बार फिर से सोनी टीवी पर साथ दिखने जा रही है । जी हां यह जोड़ी बहुत जल्द सोनी टीवी के मशहूर शो “बड़े अच्छे लगते हैं” 2 में नजर आ सकती है। सोनी टीवी पर आने वाले शो बड़े अच्छे लगते हैं 2 में इन दिनों राम और प्रिया की सगाई की कहानी चल रही है और इस सगाई समारोह में हमें पवनदीप राजन और अरूणिता कांजीलाल परफॉर्म करते हुए नजर आने वाले हैं।

Pavandeep – Arunita once again : 20 सिंतबर को प्रसारित होगा ये एपिसोड

बताया जा रहा है कि एपिसोड 20 सितंबर यानी सोमवार के दिन सोनी टीवी पर प्रकाशित किया जाएगा । इस एपिसोड में पवनदीप और अरुणिता की जोड़ी साथ में प्रोफॉर्म करती नजर आएगी ।

फैंस है काफी खुश

पवनदीप राजन और अनुणिता के साथ नजर आने की खबर से दोनों की फैंस काफी खुश हैं सोशल मीडिया पर लगातार उनके फैंस यह खुशी जाहिर कर रहे हैं । पवनदीप और अरुणिता के फैन पेज पर भी लगातार उनके साथ आने की खबरें प्रकाशित की जा रही हैं।

ये भी पढ़े : Sid-Naz pair : शादी को लेकर सिद्धार्थ शुक्ला ने कही थी ये बात, वीडियो हो रही वायरल

हाल ही में आए थे साथ नजर

उत्तराखंड के रहने वाले पवनदीप राजन इंडियन आइडल 12 जीतने के बाद से ही चर्चा में है । वही इंडियन आईडल की फर्स्ट रनर अप रही अरुणिता कांजीलाल भी अपने करियर पर फोकस कर रही हैं ।  बता दें कि हाल ही में पवनदीप और अरुणिता कांजीलाल अपने नए म्यूजिक वीडियो ”ओ सयोनी” में नजर आई थी । इस गाने को मशहूर म्यूजिक कंपोजर हिमेश रेशमिया ने बनाया था और इस गाने को यूट्यूब पर लोगों का खूब प्यार मिल रहा है  ।