Rain Alert For Uttarakhand : मौसम विभाग ने उत्तराखंड के लिए अलर्ट किया जारी, प्रदेश के इन जिलों में हो सकती है बारिश

 

 Rain Alert For Uttarakhand : उत्तराखंड के लिए मौसम विभाग ने एक बार​ फिर आॅरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश के कुमाऊँ क्षेत्र में चार जिलों में बारिश आज लोगों के लिए परेशानी का सबब बन सकती है।

कुमाऊँ क्षेत्र के 4 जिलों में हो सकती है बारिश

उत्तराखंड में जहां बीते कुछ दिनों से बारिश लगातार जारी है तो वहीं मौसम विभाग द्वारा आज फिर प्रदेश के कुछ जिलों के लिए खास तौर पर कुमाऊँ क्षेत्र के लिए आॅरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार आज कुमाऊँ क्षेत्र के नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपद में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है तो वहीं गढ़वाल क्षेत्र के कुछ हिस्सों में भी मध्यम बारिश की संभावना मौसम विभाग द्वारा जताई गई है जो परेशानी का सबब बनती हुई दिखाई दे सकती है।

 Rain Alert For Uttarakhand : बारिश लोगों के लिए बन रही मूसीबत का सबब

प्रदेश में बीते कुछ दिनों से भारी बारिश का दौर लगातार जारी है जिससे पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन के साथ ही पहाड़ी दरकने की ख़बरें सामने आ रही तो वहीं मैदानी इलाकों में भी भारी बारिश से नदियां उफान पर हैं  जिससे पुल टूटने जैसी घटनाएं सामने आ रही है और संपर्क मार्ग टूटने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और अब मौसम विभाग ने एक बार फिर बारिश के लिए आॅरेंज अलर्ट जारी कर दिया है जो कहीं ना कहीं लोगों के लिए दिक्कतों का सबब बन सकता है।

ये भी पढ़ें : Rain continues in Chamoli : चमोली में बारिश का तांडव जारी, लुदाउ गदेरे पर बना अस्थाई लकड़ी का पुल बहा

गढ़वाल क्षेत्र के कई जिलों में भी बारिश की संभावना

 Rain Alert For Uttarakhand : मौसम विभाग की मानें तो देहरादून समेत प्रदेश के गढ़वाल क्षेत्र में भी हल्की से मध्यम बारिश के साथ ही गरज भी हो सकती है। इसके साथ ही विभाग ने बारिश की संभावना जताने के साथ ही लोगों से सतर्कता बरतने की भी अपील की है। विभाग के अनुसार अनावश्यक रूप से बाहर ना निकलें और ​नदियों के तट पर लोगों से ना जाने की अपील भी मौसम विभाग द्वारा की गई है।

ये भी पढ़ें : Uttarakhand  formerly known as Uttaranchal