OMG : नहीं मिला मटन तो दो दिन तक पड़ी रही महिला की लाश

OMG : उड़ीसा के मयूरभंज इलाके से एक शर्मनाक खबर सामने आई है । यहां 10 किलो मटन का भोज नहीं देने पर एक बुजुर्ग महिला की लाश दो दिन तक पड़ी रही और उसका अंतिम संस्कार नहीं हुआ ।

बता दें कि ग्रामीणों ने अंतिम संस्कार में हिस्सा लेने से मन कर दिया था वजह थी 10 किलो मटन । दरअसल मयूरभंज में सोमवारी सिंह का शनिवार को निधन हो गया स्थानीय रीति रिवाज के अनुसार किसी परिवार में शादी या मृत्यु की स्थिति में ग्रामीणों के लिए सामुदायिक भोज आयोजित करने की प्रथा है । इसी के तहत ग्रामीणों ने मृतक महिला के बेटे से मटन के भोज की मांग की लेकिन पैसों की कमी की वजह से उसने इसमें असमर्थता जताई । जिसके चलते ग्रामीणों ने शव यात्रा में हिस्सा लेने से मना कर दिया वहीं जब मृतक महिला के बेटा सामूहिक भोज की शर्त पर तैयार हुआ तो ग्रामीणों ने अंतिम संस्कार में हिस्सा लिया ।