OMG : आपने अपने जीवन में सांप के काटने से इंसान की मौत की बात तो सुनी होगी। लेकिन क्या आपने कभी यह सुना है कि किसी इंसान के या फिर बच्ची के काटने से सांप की मौत हो गई हो । मामला तुर्की का है जहां बिंगोल के नजदीक कतार में एक 2 साल की बच्ची ने सांप को काट लिया जिससे सांप की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि तुर्की के बिंगोल में बीती 10 अगस्त को एक बच्ची अपने घर के पीछे आंगन में खेल रही थी कि अचानक बच्ची ने जोर-जोर से रोना शुरू कर दिया ।जब पड़ोसी बच्ची की आवाज सुनकर वहां पहुंचे तो देखा की बच्ची के होंठ पर सांप के काटने का निशान था और 50 सेंटीमीटर का सांप उसके मुंह में अटका हुआ था।
पड़ोसी यह सब देखकर हैरान रह गए। पड़ोसियों ने बच्ची को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसे 24 घंटे की निगरानी में रखा गया बच्ची की हालत अब ठीक बताई जा रही है लेकिन दूसरी तरफ सांप की मौके पर ही मौत हो गई। बच्ची के पिता ने जानकारी दी कि मेरी बच्ची के हाथ में सांप था और वे उससे खेल रही थी कि अचानक सांप ने उसे काट लिया फिर बच्ची को इतना गुस्सा आया कि उसने अपने दांतो से सांप के दो टुकड़े कर दिए जिससे सांप की तड़प तड़प कर कर मौत हो गई।