Newborn With Puch : उड़ीसा की राजधानी भुवनेश्वर से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। बता दे कि यहां एक नवजात का जन्म रीड की हड्डी में गड़बड़ी के साथ हुआ बताया जा रहा है कि नवजात पीठ पर पूछ के साथ पैदा हुआ था। हालांकि डॉ ने बच्चे की पूछ का ऑपरेशन कर उसे हटाने में कामयाबी हासिल कर ली है कर ली है।
Newborn With Puch : क्या कहते है डॉक्टर्स
डॉक्टर का कहना है कि यह दुनिया की पहली दर्ज की गई बोनी टेल है। सर्जरी करने वाले डॉक्टर अशोक कुमार महापात्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि भुवनेश्वर के एक निजी अस्पताल में पूछ को हटा दिया गया है। उन्होंने इबताया कि नवजात की रीड की हड्डी में विसंगति थी और उसकी पीठ में ऊपरी हिस्से में पूछ थी। बच्चे का जन्म पूरी जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हुआ था हालांकि बाद में उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां ऑपरेशन करके उसकी पूछ को हटा दिया गया है।
Newborn With Puch : अब तक हो चुकी है तीन सर्जरी
इस नवजात की अब तक तीन सर्जरी हो चुकी है पहली सर्जरी पिछले साल 25 नवंबर को हुई थी डॉक्टर का कहना है कि यह एक बेहद दुर्लभ मामला है और आम जनता को इसके बारे में पता होना चाहिए।
Newborn With Puch : जाने क्यों अलग है ये मामला
बता दें कि मानव पूछ एक दुर्लभ जन्मजात स्थिति है और अब तक दुनिया में ऐसे 195 मामले सामने आ चुके हैं। जिनमें बच्चा पूछ के साथ पैदा होता है, लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि जिस पूछ के साथ यह बच्चा पैदा हुआ है वह वास्तविक हड्डी वाली मानव पूछ है , यह बेहद दुर्लभ मामला है और ऐसे अब तक पूरे विश्व में 26 मामले ही सामने आए हैं।
ये भी पढ़े : कोरोना वैक्सीन की पहेली डोज लगने के बाद वापस आई शक्स की खोई आवाज