हिमाचल प्रदेश के विश्वविख्यात शक्तिपीठ श्रीनयनादेवी में रविवार के दिन छठे नवरात्र पर 60,000 से अधिक श्रद्धालु माता के दरबार में पहुंचे और माता का आशीर्वाद प्राप्त किया। मुख्य संसदीय सचिव रामकुमार चौधरी ने भी श्री नयना देवी का आशीर्वाद लिया।
रामकुमार चौधरी ने कहा कि वह माता जी के दरबार में आशीर्वाद लेने आए हैं कि कांग्रेस प्रत्याशियों की जीत हो और कांग्रेस की सरकार प्रदेश में अपना कार्यकाल पूरा करे।
हालांकि पिछले 2 दिनों से माता जी के दरबार में ठंडी तेज हवाएं चल रही हैं, लेकिन श्रद्धालुओं का उत्साह बरकरार है। मंदिर अधिकारी विपिन ठाकुर ने पत्रकारों को बताया कि मंदिर न्यास और प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं ताकि उन्हें किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े।