Monkeypox Virus In Uttrakhand : कोरोना महामारी के बाद अब दुनिया में एक और खतरा पैदा हो गया है हम बात कर रहे हैं मंकीपॉक्स की। जो कि एक चिंता का विषयबनता जा रहा है। एक तरफ जहां यह खतरा दुनिया भर में बढ़ रहा है तो वहीं दूसरी ओर इससे बचने के लिए एहतियात भी बरते जा रहे है। बताते चलें कि उत्तराखंड सरकार ने भी इस खतरे से बचने के लिए एहतियात बरतते हुए गाइडलाइन जारी कर दी है। जिसके मुताबिक मंकीपॉक्स से संक्रमित व्यक्ति की निगरानी की जाएगी और संक्रमित अवधि के दौरान किसी रोगी या उनकी दूषित सामान के साथ अंतिम संपर्क में आने के बाद 21 दिनों तक निगरानी की जानी चाहिए।
कई देशों में तेजी से फैल रहे मंकीपॉक्स के खतरे को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आदेशानुसार उत्तराखंड सरकार ने मंकीपॉक्स के प्रबंधन को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए हैं. हालांकि सरकार ने दावा किया है कि देश में अभी तक मंकीपॉक्स का कोई मामला सामने नहीं आया है.