Monkey flushes In toilet : महिला की बंदर के साथ बर्बरता, कभी बंदर को खिलाती ड्रग्स तो कभी करती टॉयलेट में फ्लश - Khabar Bhumi- Latest News in Hindi | Breaking News

Monkey flushes In toilet : महिला की बंदर के साथ बर्बरता, कभी बंदर को खिलाती ड्रग्स तो कभी करती टॉयलेट में फ्लश

Monkey flushes In toilet : जैसे कि सब जानते ही हैं कि लोग अपने पालतू जानवरों से कितना प्यार करते हैं ना सिर्फ प्यार करते हैं बल्कि उन पर जान भी  छिड़कते है । लेकिन इनमें से कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिनको जानवरों प्रताड़ित करने में मजा आता है । ऐसे लोगों के सामने इंसानियत भी शर्मसार जाए हाल ही में जानवरों को प्रताड़ित करने की एक ऐसी ही तस्वीर देखने को मिली । जहां ब्रिटेन की रहने वाली एक महिला ने छोटे से बंदर को बुरी तरह से प्रताड़ित किया है।

Monkey flushes In toilet : महिला ने पालतू बंदर को कई महिनों तक किया प्रताड़ित

साउथ वेल्स न्यूयॉर्क में रहने वाली 38 वर्षीय विकी हॉलैंट ने अपने पालतू बंदर को कई महीनों तक प्रताड़ित किया । हालांकि इसके बाद महिला पर सख्त कार्रवाई की गई है । जानकारी के मुताबिक विकी के पास मारमोसेट बंदर था ,जो बंदर की एक प्रजाति होती है यह दिखने में बेहद छोटा था ।

Monkey flushes In toilet : बंदर को किया टॉयलेट में फ्लश

खबर मिली है की विकी ने अपने बंदर को टॉयलेट में फ्लश  करने की कोशिश की है । रिपोर्ट के मुताबिक इस मामले की सुनवाई जब कोर्ट में हो रही थी तो उस दौरान एक वीडियो दिखाया गया जिसमें साफ तौर पर यह नजर आया की माइली नाम का एक बंदर टॉयलेट में पड़ा था और अचानक उसकी मालकिन ने फ्लश कर दिया । जिसक कारण बंदर टॉयलेट में डूबने लगा और यह देखकर महिला ना सिर्फ खुश हुई बल्कि  जोर-जोर से हंसने लगी औरत की इस हरकत से बंदर बेहद डर गया।

Monkey flushes In toilet : बंदर को कोकीन भी देती थी महिला

इतना ही नहीं महिला का एक और वीडियो सामने आया है जिसमें महिला बंदर को कोकीन ड्रग्स खिलाने की कोशिश करती नजर आ रही है। वहीं कोर्ट ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पालतू जानवर  पालने के लिए विकी पर  आजीवन रोक लगा दी है । इसके अलावा कोर्ट ने महिला को 3 महीने की जेल की सजा सुनाई है और ₹55000 का जुर्माना लगाया है।

ये भी पढ़े : ये है दुनिया का सबसे महंगा स्वेटर, 30 लाख रुपये है कीमत