Mirage tyre stolen from truck : चोरी की सारी हदें पार, चोरो ने चुरा लिया भारत के फाइटर प्लेन मिराज का पहिया

Mirage tyre stolen from truck : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में चोरों ने इस बार चोरी की सारी हदें पार कर दी । बता दे चोरों ने भारत के फाइटर प्लेन के मिराज का पहिया चोरी कर लिया ।दरअसल हुआ यूं कि जिस ट्रक में भारत के फाइटर प्लेन मिराज के पहिए चोरी ले जाए जा रहे थे वो ट्रक जाम में फंस गया । इस दौरान ही चोरो ने इस घटना को अंजाम दिया ।

Mirage tyre stolen from truck : आरोपियों की तलाश जारी

Mirage tyre stolen from truck :

वहीं जैसे ही ट्रक ड्राइवर को इस चोरी की भनक हुई उसने फौरन 112 पर पुलिस को घटना की सूचना दी । मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।

ये भी पढ़े : Man Killed His Son : ऑस्ट्रेलिया में कलयुगी बाप ने एक पिज्जा के लिए 6 महीने के बेटे को उतारा मौत के घाट