Man Got Corona Vaccine 11 times : बिहार के मधेपुरा जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है । बता दें, कि यहां एक बुजुर्ग शख्स ने एक नहीं दो नहीं बल्कि पूरी 11 बार कोरोना की वैक्सीन लगवाई है । मामला मधेपुरा जिले के औराय गांव का है जहां 84 साल के ब्रह्मदेव ने पिछले 10 महीनों में अलग-अलग जगह जाकर कोरोना का टीका पूरे 11 बार लगावाया है । ब्रह्मदेव का कहना है कि टीका लेने के बाद उनके घुटनों का दर्द कम हुआ है इसके कारण उन्होंने इतनी वैक्सीन लगवाई है ।
Man Got Corona Vaccine 11 times : ऐसे खुली पोल
बताया जा रहा है कि जब रविवार को ब्रह्मदेव कोरोना की 12वीं डोज लेने पहुचें तो लोगों ने उन्हें पहचान लिया और तब जाकर यह पूरा मामला सामने आया खबर । यह भी मिल रही है कि ब्रह्मदेव मोबाइल नंबर बदल-बदल कर टीका लगवा रहे थे.
Man Got Corona Vaccine 11 times : ब्रह्मदेव पर दर्ज हुआ मामला
चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विनय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस पूरे मामले की जांच की जा रही है और पुराने रिकॉर्ड्स में खंगाले जा रहे हैं और क्यों की आईडी बदल कर बार-बार वैक्सीन लेना नियम के विरुद्ध है इसलिए उन पर मामला दर्ज कर कार्रवाई भी की जाएगी ।
ये भी पढ़े : गैर इस्लामी कहकर तालिबान कर रहा सिर कलम, वीडियों हो रही वायरल