Malvinder Singh Mali : पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के सलाहकार मलविंदर सिंह माली आजकल अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं । आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि मलविंदर सिंह माली ने हाल ही में देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को लेकर एक विवादित स्केच पोस्ट किया है। फेसबुक पोस्ट में माली द्वारा शेयर किए गए इस स्केच में इंदिरा गांधी मानव खोपड़ी के ढेर के पास खड़ी हुई नजर आ रही हैं । इस स्केच में इंदिरा गांधी ने एक बंदूक भी पकड़ी हुई है बंदूक की नली पर मानव खोपड़ी लगी है। ध्यान देने वाली बात यह है कि माली द्वारा इस विवादित स्केच को फेसबुक पर पोस्ट करने के बाद पंजाब कांग्रेस में हड़कंप मच गया है।
हाल ही में कश्मीर को लेकर दिया था ये बयान
Malvinder Singh Mali : मलविंदर सिंह माली इससे पहले भी कश्मीर को लेकर विवादित बयान देकर सुर्खियों में आ चुके हैं । जी हां हाल ही में सिद्धू के सलाहकार माली ने कश्मीर को लेकर एक विवादित बयान देते हुए कहा था कि “ कश्मीर एक अलग देश है , भारत और पाकिस्तान ने कश्मीर पर अवैध कब्जा किया था । इसके आगे मलविंदर सिंह ने कहा था कि कश्मीर कश्मीरियों का है, मलविंदर सिंह माली के इस बयान के बाद सियासत तेज हो चली थी । वहीं अब कश्मीर के बाद मलविंदर सिंह ने इंदिरा गांधी को लेकर विवाद खड़ा कर दिया है।
जरुर पढ़े : chappal girl of Lucknow : थप्पड़ गर्ल के बाद अब लखनऊ की चप्पल गर्ल हुई फेमस, जानें कैसे
नवजोत सिंह सिद्धू की ओर से नहीं आई है कोई प्रतिक्रिया
मलविंदर सिंह माली लगातार विवादित बयान देते नजर आ रहे हैं लेकिन दूसरी ओर नवजोत सिंह सिद्धू इस पर चुप्पी साधे बैठे हैं । जी हां नवजोत सिंह सिद्धू की ओर से उनके सलाहकार मलविंदर सिंह माली के बयानों पर कोई प्रतिक्रिया फिलहाल नहीं आई है । देखने वाली बात अब यह होगी की इंदिरा गांधी पर मलविंदर सिंह द्वारा खड़े किए गए इस विवाद पर सिद्धू कब और प्रतिक्रिया क्या देते हैं ।
ये भी पढ़े : नवजोत सिंह सिद्धू