Malaika Arora Father suicide : खुदखुशी से पहले की थी मलाइका से बात….. फिर लगा जी बालकनी से छंलाग

Malaika Arora Father suicide : बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल मेहता की मौत हो गई है. अनिल ने बुधवार को छत से कूदकर आत्महत्या की है. घटना सुबह 9 बजे की है. घटना के बाद मलाइका का परिवार और उनके जानने वाले सदमे में हैं. सूचना मिलने पर मुंबई पुलिस एक्ट्रेस के घर पहुंच गई है और जानकारी जुटा रही है. मलाइका और उनके परिवार के लिए ये बेहद दुखद और मुश्किल भरा वक्त है.

मलाइका अरोड़ा के पिता की मौत मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है. पुलिस के मुताबिक, आत्महत्या से पहले अनिल ने आज सुबह अपनी दोनों बेटी मलाइका और अमृता से बात की थी. बातचीत के दौरान अनिल ने कहा था  “I’m sick and tired”. जिस वक्त अनिल ने सुसाइड किया, मलाइका की मां घर पर थीं. अनिल ने दोनों बेटियों से बीमारी से परेशान होने की बात कही. घर में मलाइका की मां और नौकर हॉल में थे. सिगरेट पीने के नाम पर अनिल बालकनी में गए और खुदकुशी की.
मलाइका अरोड़ा की मां जॉयस भी आयेशा मैनर बिल्डिंग की उसी फ्लोर पर रहती हैं, जिसपर अनिल मेहता रहते थे. 11 सितंबर की सुबह अनिल उन्हें हैलो बोलने नहीं आए थे. ये दोनों का रोज का रूटीन था. इसी के चलते उन्हें लगा कि कुछ गड़बड़ है और उनके परिवार को अनिल के खुदकुशी करने के बारे में पता चला.