Mahima New Look : फिल्म ‘परदेस’ में मासूम और खूबसूरत ‘गंगा’ की भूमिका निभाने वाली महिमा चौधरी अब जल्द ही अपकमिंग फिल्म ‘इमरजेंसी’ में नज़र आने वाली हैं जिसमे महिमा लेखक पुपुल जयकर की भूमिका में नज़र आएँगी वहीं मेकर्स ने फिल्म में महिमा के किरदार का लुक आउट कर दिया है जिसमे महिमा एक उम्र दराज महिला के रूप में नज़र आएँगी।
किरदार को निभाना मेरे लिए बेहद दिलचस्प है- महिमा
महिमा चौधरी ने अपने किरदार पर बात करते हुए कहा, “वे एक-दूसरे के साथ बहुत खुले और ईमानदार हैं। आप श्रीमती गांधी का एक बहुत अलग पक्ष देखते हैं। इस किरदार को निभाना बहुत दिलचस्प है और इस पर काम करना एक शानदार अनुभव रहा है। उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि कैसे उन्होंने पुपुल जयकर को अपने सबसे गहरे रहस्य बताए। यह उनके चरित्र को ‘इमरजेंसी’ नामक फिल्म में एक महत्वपूर्ण व्यक्ति बनाता है।”

Mahima New Look In Emergency : फिल्म में सोनिआ गाँधी के किरदार में कंगना आएँगी नज़र
फिल्म में कंगना रनौत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और अभिनेता अनुपम खेर क्रांतिकारी नेता जेपी नारायण की भूमिका निभाते नजर आएंगे। श्रेयस तलपड़े दिवंगत राजनेता अटल बिहारी वाजपेयी की भूमिका निभाएंगे, जिन्होंने देश के प्रधानमंत्री के रूप में तीन बार सेवा की है।