Lakhibagh Dahez Case : राजधानी देहरादून से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां दहेज के लिए एक महिला की निर्मम हत्या कर दी गई है। आपको बता दें कि महिलाओं के परिवारजनों ने ससुराल वालों पर यह आरोप लगाया है कि उनकी बेटी को दहेज के लिए मार दिया गया है। महिला के परिजन लगातार पुलिस प्रशासन से इंसाफ की गुहार लगा रहे हैं। परिजनों का कहना है कि गुरुवार की शाम उन्हें एक फोन कॉल आया जिसमें उन्हें बताया गया कि उनकी बेटी की हालत नाजुक है और वह इंद्रेश अस्पताल में भर्ती है।
Lakhibagh Dahez Case : परिवार का रो रो कर बुरा हाल

परिवार जन का कहना है कि उन्हें समझ नहीं आया कि आखिर मामला क्या है और फिर लड़की के परिवार वाले फोरम इंद्रेश अस्पताल जा पहुंचे जहां उनकी बेटी की हालत नाजुक बनी हुई थी परिवार वालो का कहना है कि जब हम अस्पताल पहुंचे तो हमें कुछ समझ नहीं आया और हमने सोचा कि पुलिस को खबर करनी चाहिए लेकिन फिर हमें सब ने यही कहा कि एक बार आपकी बेटी ठीक हो जाए फिर आप रिपोर्ट करना। लेकिन शुक्रवार की सुबह उनकी बेटी की मौत हो गई इसके बाद लड़की का शव लक्खी बाग श्मशान घाट लाया गया और हंगामा खड़ा हो गया परिवार वालों ने साफ तौर पर यह कहा कि उनकी लड़की कैसे इस हालत में पहुंची उन्हें नहीं पता और उनकी लड़की को ससुराल वालों ने जानबूझकर मारा है इतना कहकर परिवार बिलक बिलक कर रोने लगा।
Lakhibagh Dahez Case : लड़की के परिजनों ने लगाए कई आरोप

उनका कहना है कि यह पहली बार नहीं है जब उनकी लड़की को मारा पीटा गया हो लड़की के साथ शादी के बाद से ही लगातार हिंसा होती आ रही थी लेकिन इस बार इस हद्द लड़की के साथ हिंसा हुई की उसकी मौत हो गई। लड़की के परिजनो का कहना = मृतक लड़की की शादी 10 साल पहले हुई थी और उसके दो बच्चे भी हैं। छोटे बेटे की उम्र 2 साल बताई जा रही है। दोनों बच्चे ससुराल वालो के पास ही है। और दस सालो से उन्हें और उनकी बेटी को दहेज़ की प्रताड़ित किया जाता रहा है , कई बार तो लड़की के घरवालों ने ससुराल वालो के मांग पर पैसे भी दिए लेकिन इस बार नहीं दे पाए जिस वजह से उनकी लड़की को मार डाला . बता दें कि मृतक लड़की के बच्चे है जिनमे छोटे बेटे की उम्र 2 साल बताई जा रही है। दोनों बच्चे ससुराल वालो के पास ही है।
Lakhibagh Dahez Case : पुलिस की ओर से ये कहा गया

वहीं पुलिस की पक्ष की अगर हम यहां बात करे तो आरोपी पति को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पुलिस लगातार इस मामले की जांच कर रही कर रही है
पुलिस का कहना है कि हमने महिला के पति को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ जारी है जल्द ही सच पता चल जायेगा। आपको बता दें कि मृतक महिला लखीबाग में अपने पति और ससुराल वालों के साथ रहा करती थी जबकि उसके मायके वाले माता वाले बाग क्षेत्र में रहते है।
ये भी पढ़ें : आउटसोर्सिंग कर्मियों के धरने को समर्थन देने पहुंचे हरदा, सीएम पुष्कर को फोन लगाकर बहाली की उठाई मांग