Lady Police's Fraud With Person : रक्षक ही बने भक्षक, महिला पुलिस ने पहले युवक को प्रेमजाल में फंसाकर की शादी और फिर... - Khabar Bhumi- Latest News in Hindi | Breaking News

Lady Police’s Fraud With Person : रक्षक ही बने भक्षक, महिला पुलिस ने पहले युवक को प्रेमजाल में फंसाकर की शादी और फिर…

Lady Police’s Fraud With Person : क्या हो अगर कानून के रक्षक ही भक्षक बन जाए और जिन पर आंख-मूंद कर विश्वास किया जाता हो वो ही आपके साथ विश्वासघात कर बैठे. खाकी पर विश्वास करने वालों के लिए हरियाणा के रोहतक से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां एक महिला कॉन्स्टेबल की जालसाजी का बेहद ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है.

महिला पुलिस पर युवक के अपहरण का भी है आरोप

मिली जानकारी के अनुसार, रोहतक के सुनारिया गांव की रहने वाली महिला अक्टूबर 2021 में अपने बेटे के साथ किसी केस की सुनवाई में शिवजी कॉलोनी थाने गई थी, जहां महिला कॉन्स्टेबल दया रानी ने युवक का नंबर ले लिया और उसके बाद उसका प्रेम प्रसंग शुरू हुआ. महिला का आरोप है कि लेडी कॉन्स्टेबल ने उसके बेटे का सिटी थाना क्षेत्र से इस साल मार्च में अपहरण भी करवा दिया था. साथ ही छात्र की बाइक भी कब्जे में ले ली थी और पुलिस ने उनकी सुनवाई नहीं की, जबकि उन्होंने सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को सौंपी थी लेकिन चौकी इंचार्ज को जब छात्र ने शिकायत दी तो उन्होंने पीड़ित पर समझौते के लिए दबाव बनाया. इस कारण उनको राजीनामा करना पड़ा. अब भी बार-बार आरोपी महिला कॉन्स्टेबल मैसेज भेज रही थी कि जैसे उसकी बाइक गायब कर दी, वैसे ही उसे और उसकी मां को भी गायब करवा देगी. इतना ही नहीं, गांव का मकान बिकवाकर पांच लाख रुपये भी ले लिए. इसके बाद घर के जेवरात भी ले गई.

2021 में की थी युवक से शादी

पीड़ित ने बताया की उसकी महिला कॉन्स्टेबल के साथ 29 अक्टूबर 2021 को शादी हुई थी और तब तक युवक को नहीं पता था कि वो पहले से ही शादीशुदा है. युवक का कहना है कि कहासुनी के केस में वो पुलिस थाने में गया था, तब महिला कॉन्स्टेबल ने उसका मोबाइल नंबर ले लिया और उससे बात करने लगी, वह पहले से न केवल शादीशुदा थी, बल्कि उसका 10 साल का बेटा भी है. फिलहाल पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर महिला कांस्टेबल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है।