Krishna devotee In Hospital : लड्डू गोपाल का टूटा हाथ तो भक्त ले गया अस्पताल, भक्त के हठ के समाने हारकर डॉक्टरों ने किया पलस्तर

Krishna devotee In Hospital : कहते हैं भक्त और भगवान के बीच रिश्ता बेहद अनमोल होता है। इस अटूट रिश्ते का मोल आप लगा ही नहीं सकते । भक्त और भगवान के रिश्ते से जुड़ी एक दिल को छू लेने वाली खबर सामने आई है ।

Krishna devotee In Hospital : अपने लड्डू गोपाल को जिला अस्पताल लेकर पहुंचा शक्स

बता दें यह खबर आगरा से है जहां एक पुजारी अपने लड्डू गोपाल को लेकर जिला अस्पताल पहुंच गया । पुजारी भगवान के हाथ में प्लास्टर कराने के लिए फूट-फूटकर डॉक्टरों के सामने रोने लगा । काफी देर तक तो डॉक्टर्स कुछ समझ ही पाए कि इस स्थिति में क्या करें लेकिन बाद में शख्स की हालत देखते हुए डॉक्टर्स ने लड्डू गोपाल का पंजीकरण किया।

Krishna devotee In Hospital : नहलाते समय टूट गया था हाथ

बताया जा रहा है कि पुजारी द्व्रारा नहलाते समय लड्डू गोपाल का हाथ टूट गया था । इसके बाद पुजारी अपने लड्डू गोपाल को जिला अस्पताल लेकर पहुंच गया जिला अस्पताल पहुंचकर शख्स ने डॉक्टर को बताया कि लड्डू गोपाल को उपचार की जरूरत है । वहीं शख्स की यह बातें सुनकर अस्पताल का स्टाफ चौंक गया और पुजारी को टालने का प्रयास किया । लेकिन पुजारी नहीं माना और फूट-फूट कर रेने लगा ।

Krishna devotee In Hospital : उसने डॉक्टर को बताया कि स्नान के दौरान लड्डू गोपाल गिरने से उनका हाथ टूट गया काफी देर तक डॉक्टर ने उसे वापस भेजने का प्रयास किया लेकिन जब डॉक्टर ने देखा कि शख्स बार-बार फूट-फूट कर रो रहा है तो उन्होंने लड्डू गोपाल का पंजीकरण किया उसके बाद डॉक्टर ने जांच करने के बाद लड्डू गोपाल के हाथ पर प्लास्टर बांधा।

ये भी पढ़े : तीन अस्पतालों ने किया मृत घोषित, पोस्टमार्टम से पहले डेड पेशेंट की चलने लगी सांसे