Kishwar Merchant became mother : मां बनी किश्वर मर्चेंट, बेटे को दिया जन्म, यहां देखें बेटे की तस्वीर

Kishwar Merchant became mother : टीवी जगत की एक्ट्रेस किश्वर मर्चेंट मां बन गई है  । जी हां  किश्वर ने 27 अगस्त यानी शुक्रवार को बेटे को जन्म दिया है। ये खुशखबरी किश्वर मर्चेंट ने खुद अपनी सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए अपने फैंस से साझा की हैं  । खुशखबरी साझा करते हुए किश्वर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक बहुत ही सुंदर  पोस्ट शेयर की है । इस पोस्ट में किश्वर ने अपने न्यूली बेबी बॉय की पिक्चर फैन से साझा की है । किश्वर द्वारा शेयर की गई इस फोटो में किश्वर व उनके पति सुरेश राय और उनके न्यूली बेबी बॉय तीनों एक ही फ्रेम में नजर आ रहे हैं।

Kishwar Merchant became mother : इंस्टाग्राम अकाउंट पर किश्वर ने ये लिखा —

फोटोज शेयर करने के साथ किश्वर ने कैप्शन में लिखा- 27.08.21 ❤️ बेबी राय का स्वागत है.!!! लड़का हुआ है.👦🏼 #sukishkababy । किश्वर द्वारा शेयर की गई पोस्ट को देखने के बाद उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर बधाइयों का तांता लग गया ।  किश्वर के फैंस बेबी बॉय के लिए खूब शुभकामनाएं दे रहे हैं इसके साथ ही किश्वर के फैंस उन्हें अपने जीवन के नए पढ़ाव के लिए भी शुभकामनाएं देते नजर आ रहे हैं।

ये भी पढ़े : Riya Kapoor – Radhe Maa : सोनम कपूर की बहन ने अपने इंस्टा एकाउंट से फोटोज़ की शेयर, यूज़र्स बोल रहे हैं राधे माँ, देखें तस्वीरें

अपनी प्रेगनेंसी के दौरान भी किश्वर लगातार सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ अपने बेबी बंप और अपने परिवार की फोटो साझा करती नजर आती थी । इसके साथ ही किश्वर इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी प्रेगनेंसी के दौरान इंस्टा रील बनाती और इंजॉय करती नजर आती थी  ।

बता दें कि किश्वर मर्चेंट ने साल 2016 में अपने long-time बॉयफ्रेंड सुयश राय से शादी की थी ।  आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ।  यह कपल 6 साल तक रिलेशन में रहा था किश्वर मर्चेंट और सुरेश बिग बॉस में भी नजर आए थे बिग बॉस में आने के बाद ही उनका रिश्ता लोगों की नजर में आ गया था । जिसके कुछ समय बाद ही इन दोनो ने शादी कर ली थी ।

ये भी पढ़े : किश्वर मर्चेंट