Khatron Ke Khiladi : कलर्स टीवी पर प्रकाशित होने वाले खतरों के खिलाड़ी ‘सीजन 11’ इन दिनों दर्शकों को खूब इंटरटेन कर रहा है।
आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि खिलाड़ी सीजन 11 में इस साल कई टीवी जगत के कई चेहरे दिखाई दे रहे है। जी हां इस साल टीवी जगत की बहु दिव्यांका त्रिपाठी सहित अर्जुन बिजलानी और श्वेता तिवारी व अभिनव शुक्ला जैसे कई कलाकार देखने को मिल रहे हैं । गौर करने वाली बात यह है की हाल ही में खतरों के खिलाड़ी का एक वीडियो प्रोमो देखने को मिल रहा है जिसमें एक्टर अभिनव शुक्ला को टास्क करते हुए करंट लगा और अभिनव शुक्ला ने दर्द भरी आवाज में रोहित शेट्टी का नाम पुकारा।
दरअसल इस हफ्ते खतरों के खिलाड़ी सीजन 11 में अभिनव शुक्ला सहित वरुण सूद, निक्की तंबोली, महक चहल, अर्जुन बिजलानी और दिव्यांगना त्रिपाठी को फियर फंदे से बचना था । फियर फंदे से बचने के लिए उन्हें बिजली के तारों पर टंगे टैग्स को निकालते हुए स्टंट परफॉर्म करना था । आपको बता दूं कि यह स्टंट जोड़ियों में परफॉर्म किया गया ।वहीं अभिनव शुक्ला और निक्की तंबोली ने जोड़ी में यह स्टैंड परफॉर्म किया । अभिनव और निक्की स्टंट करने से पहले ही घबरा रहे थे ।
ये भी पढ़े : फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी
Khatron Ke Khiladi : हालांकि अभिनव ने कड़ी मशक्कत के बाद टैग्स निकालें । लेकिन जैसे ही अभिनव शुक्ला टैग्स निकालने के लिए आगे बढ़े और दूसरे तार को छुआ तो उन्हें बहुत तेज करंट लगा। करंट इतना तेज था कि अभिनव शुक्ला ने दर्द भरी जुबान में रोहित शेट्टी का नाम पुकारा। इस दौरान अभिनव शुक्ला ने रोहित शेट्टी से यह कहा कि ‘सर अभी तक मेरे बच्चे नहीं हुए हैं’ अभिनव कि इस बात को सुनकर वहां मौजूद सारे कंटेस्टेंट हंसने लगे । इसके बाद अभिनव शुक्ला ने अपने सहयोगी कंटेस्टेंट को यह समझाने का प्रयास किया कि झटका लगने से बच्चे नहीं हो पाते हैं ।