केदारनाथ दर्शन का है प्लान, तो कुछ समय तक नहीं कर पाएंगे हवाई बुकिंग, ये है वजह - Khabar Bhumi- Latest News in Hindi | Breaking News

केदारनाथ दर्शन का है प्लान, तो कुछ समय तक नहीं कर पाएंगे हवाई बुकिंग, ये है वजह

केदार नाथ यात्रा को’ लेकर खबर

20 जून तक हेली सेवा फुल, सितंबर-अक्तूबर की बुकिंग शुरू

यात्रा को लेकर जबरदस्त उत्साह

पहली बार सितंबर-अक्तूबर के लिए भी बुकिंग की जा रही है।

राज्य में 10 मई से शुरू होने जा रही चारधाम यात्रा

शनिवार को कुछ ही घंटों के भीतर 10 मई से 20 जून तक के सभी टिकट बुक हो गए।

15 सितंबर से 31 अक्तूबर की अवधि की हेली बुकिंग भी खोल दी गई है।