केदार नाथ यात्रा को’ लेकर खबर
20 जून तक हेली सेवा फुल, सितंबर-अक्तूबर की बुकिंग शुरू
यात्रा को लेकर जबरदस्त उत्साह
पहली बार सितंबर-अक्तूबर के लिए भी बुकिंग की जा रही है।
राज्य में 10 मई से शुरू होने जा रही चारधाम यात्रा
शनिवार को कुछ ही घंटों के भीतर 10 मई से 20 जून तक के सभी टिकट बुक हो गए।
15 सितंबर से 31 अक्तूबर की अवधि की हेली बुकिंग भी खोल दी गई है।