Kangana React On Afghanistan Crisis : तालिबान ने अफगानिस्तान को अपनी गिरफ्त में ले लिया है । तालिबान ने अफगानिस्तान के संसद भवन सहित राजधानी काबुल में पूरी तरह अपना कब्जा जमा लिया है । वहीं अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी भी भारी मात्रा में पैसा लेकर अफगानिस्तान से फरार हो चुके हैं । अफगानिस्तान में हालात बेहद गंभीर हैं, लोग अपने घरों को छोड़कर भाग रहे हैं लेकिन उन्हें कहीं जाने का रास्ता नहीं मिल रहा है । अफगानिस्तान की हालत को देखकर आमजन सहित फिल्मी जगत के कलाकार भी अपनी प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे है ।
Kangana React On Afghanistan Crisis : स्थिति काफी गंभीर है और इस गंभीर स्थिति पर बॉलीवुड की क्वीन कंगना ने भी अपने विचार साझा किए हैं । कंगना ने एक पोस्ट के जरिए यह बात कही कि यह ‘ये सच है कि अफगानिस्तान को हमारी जरूरत है। वो सारे ड्रामेबाज जो पेलेस्टाइन मुस्लिम के लिए आंसू बहा रहे थे वो अब अफगानी मुस्लमानों के मरने का जश्न मना रहे हैं। मैं अपनी सरकार को धन्यवाद देना चाहूंगी जो सीएए लाए और एक उम्मीद दी कि सभी हिंदू, सिख, जैन, ईसाई, बुद्धिस्ट्स, पारसी और पड़ोसी इस्लामिक मुल्क के दूसरे धर्म-समुदाय के लोगों को रहने की जगह मिल सके। आज हम पूरे अफगानिस्तान को बचा सकते लेकिन शुरुआत घर से होगी। अफगानिस्तान के लिए प्रार्थना करती हूं’।
सोशल मीडिया पर लगातार हो रहा वीडियो वायरल
हाल ही में अफगानिस्तान के काबुल एयरपोर्ट से एक दिल दहलाने वाला वीडियो सामने आया था । इस वीडियों में
अफगानिस्तानी नागरिक चलते विमान से लटकते नजर आ रहे थे। आपको बता दें यह विमान अमेरिका का था । दरअसल काबुल एयरपोर्ट पर अमेरिकी सैन्य विमान उड़ान के लिए तैयार था और टेक ऑफ के लिए रनवे पर चल रहा था । इस दौरान अफगानिस्तानी नागरिक चलते विमान पर चढ़ने का प्रयास करने लगे और उसके साथ दौड़ने लगे इस दौरान में 2 लोगों की जान तक चली गई ।