Kabutarbaz Gang : देहरादून एसटीएफ की टीम को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है टीम ने कबूतरबाजी गैंग का खुलासा किया साथ ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है । बताया जा रहा है कि आरोपी गैंग एजेंसी चलाते थे जिसमें वह युवाओं को विदेश में नौकरी लगाने के नाम पर मोटी रकम वसूलते थे । जब पुलिस को इस बात की सूचना प्राप्त हुई तो पुलिस ने मौके पर छापेमारी की । इस छापेमारी में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है जिसमें एक महिला भी शामिल है।
आरोपियों के पास से पुलिस ने कई दस्तावेज किए बरामद
युवाओं से विदेशों में नौकरी लगाने के बहाने मोटी रकम वसूलने वाले कबूतरबाजी गैंग का देहरादून एसटीएफ की टीम ने भंड़ाफोड़ किया किया है जिसमें पुलिस के हाथ तीन आरोपी चढ़े हैं इस दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से कई दस्तावेज भी बरामद किए हैं जिसमें 36 पासपोर्ट, 36 सिलेक्शन लेटर, 15 मेडिकल रिपोर्ट और अन्य कई फर्जी दस्तावेज शामिल है। यही नहीं पुलिस ने मौके से इलेक्ट्रॉनिक गैजेट भी बरामद किए हैं।
कैरी कंसलटिंग प्राइवेट लिमिटेड नाम से चलाते थे एजेंसी
एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि तीन युवकों ने अपने साथ हुई ठगी की सूचना दी थी जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए राजपुर रोड स्थित होटल मधुबन के सामने कैरी कंसलटिंग प्राइवेट लिमिटेड नाम की एजेंसी पर छापा मारा जिसको तीन लोगों द्वारा संचालित किया जा रहा था जिन्हें पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपियों के पास से कई दस्तावेजों के साथ ही इलेक्ट्रॉनिक गैजेट भी बरामद किए गए हैं जिन्हें पुलिस द्वारा जब्त कर लिया गया है।
Kabutarbaz Gang : चंडीगढ़ में ठगी की घटनाओं को दे चुके हैं अंजाम
आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि इससे पहले चंडीगढ़ में भी कई युवाओं के साथ ठगी की थी। आरोपियों ने बताया कि पहले चंडीगढ़ में एयरपोर्ट इमीग्रेशन सर्विस नाम से एजेंसी खोली गई थी जहां उन्होंने हरियाणा, पंजाब समेत कई राज्यों में ठगी कर युवाओं से पैसे वसूले थे जहां एजेंसी का पता लगने पर वहां से ये सभी ठग एजेंसी बंद कर भाग निकले थे । लेकिन अब करीब डेढ़ साल बाद इन ठगों का देहरादून एसटीएफ ने पर्दाफाश कर दिया है और सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
ये भी पढ़ें : Uttarakhand Police