KabirKhan’s statement on Taliban : बॉलीवुड डायरेक्टर कबीर खान बोले, तालिबानियों ने मेरी तरफ देख कर कहा था, “हम फिर वापस आएंगे”

KabirKhan’s statement on Taliban : अफगानिस्तान पर तालिबानियों का कब्जा करने की खबर के बाद से ही पूरी दुनिया में हलचल का माहौल है । आमजन सहित बॉलीवुड के कलाकार भी इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं ।  इसी बीच बॉलीवुड के नामी डायरेक्टर कबीर खान ने तालिबानियों से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया है ।

कबीर खान ने सुनाया साल 2001 का वो भयानक किस्सा

बॉलीवुड डायरेक्टर कबीर खान ने न्यूज़ एजेंसी को दिए गए एक इंटरव्यू में कहा है कि जब मैं साल 2001 में अफगानिस्तान गया था तो मैंने कुछ तालिबानियों का इंटरव्यू लिया था कबीर ने उस दौरान हुआ एक डरावना किस्सा शेयर करते हुए कहा कि साल 2001 में 9/11 अटैक हो चुका था  । उस दौरान में एक डॉक्यूमेंट्री पर काम कर रहा था और डॉक्यूमेंट्री के लिए मुझे कुछ तालिबानियों का इंटरव्यू लेना था । उस दौरान एक सीनियर तालिबानी ने मेरे कैमरे की तरफ देखा और कहा आपको क्या लग रहा है, हम जा रहे हैं । नहीं, हम फिर वापस आएंगे । कबीर खान का कहना है उस तालिबानी ने बड़े कॉन्फिडेंस के साथ यह बात कही थी और मैं घबरा गया था । इसके आगे कभी ने कहा और आज जब मैं यह सब होता देख रहा हूं तो मुझे साल 2001 में उस तालिबानी द्वारा कही गई वही बात याद आ रही है ।

ये भी पढ़े : Akshay kumar BellBottom : खिलाड़ी कुमार की बेलबॉटम फ़िल्म हुई रिलीज़, बॉलीवुड के सिंघम ने की फिल्म की तारीफ

KabirKhan’s statement on Taliban : अफगानिस्तान में हालात बेहद खराब 

अफगानिस्तान को तालिबानियों ने पूरी तरह से अपनी गिरफ्त में ले लिया है  । अफगानिस्तान पर कब्जा जमाने के बाद से ही हर तरफ तालिबानियों की चर्चा हो रही है । कुछ लोग तालिबानियों के साथ खड़े नजर आ रहे हैं तो कुछ लोग तालिबान का विरोध भी कर रहे हैं। अफगानिस्तान में रह रहे लोग तालिबानियों के इस आतंक को देखकर बेहद भयभीत हो चुके हैं, वर्तमान में अफगानिस्तानी नागरिक अपना देश छोड़कर दूसरे देश में शरण लेने को तैयार हैं।

ये भी पढ़े : 11 सितम्बर 2001 के हमले