Indian History : भारत के इतिहास में बेहद खास है 12 मार्च का दिन, महात्मा गांधी ने आज........... - Khabar Bhumi- Latest News in Hindi | Breaking News

Indian History : भारत के इतिहास में बेहद खास है 12 मार्च का दिन, महात्मा गांधी ने आज………..

Indian History : भारतीय इतिहास में आज यानी 12 मार्च की तारीख बेहद खास रही है क्योंकि आज ही के दिन भारत में मूल दांडी मार्च शुरू हुआ था, महात्मा गांधी ने दांडी यात्रा कर अंग्रेजी सत्ता की नींव हिलाने का काम किया था ।

बता दें कि 1930 में जब अंग्रेजी सरकार ने नमक पर कर लगा दिया था तो महात्मा गांधी ने कानून के खिलाफ आंदोलन खेड़ा, यह ऐतिहासिक सत्यग्रह महात्मा गांधी समेत 78 लोगों द्वारा अहमदाबाद साबरमती आश्रम में समुद्रतटीय गांव दांडी तक 390 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर निकाली गई थी । 12 मार्च से शुरू ये यात्रा 6 अप्रैल 1930 तक चली थी ।