Income through Trash In chamoli : पीएम मोदी की स्वच्छता मुहीम लाई रंग, चमोली में कुड़े से ऐसे लाखों कमा रहा पालिका प्रशासन - Khabar Bhumi- Latest News in Hindi | Breaking News

Income through Trash In chamoli : पीएम मोदी की स्वच्छता मुहीम लाई रंग, चमोली में कुड़े से ऐसे लाखों कमा रहा पालिका प्रशासन

Income through Trash In chamoli :  सीमांत जनपद चमोली मे प्रधान मंत्री की स्वछता मुहिम रंग ला रही है l स्वछता के साथ- साथ पालिका कूड़े से कमाई भी कर रही है l जिले मे गोपेश्वर,गोचर, कर्णप्रयाग,जोशीमठ, नंदप्रयाग सहित सभी नगर पालिकाये कचरे से प्रति माह लाखों रूपए का राजस्व प्राप्त कर रही है l

गोपेश्वर-चमोली नगर पालिका ने कमाए 18 लाख से ज्यादा

अकेले गोपेश्वर- चमोली नगर पालिका ने प्लास्टिक के कूड़े से 18 लाख से ज्यादा की आमदनी की है। स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगरपालिका गोपेश्वर ने अलकनंदा नदी के तट पर कॉम्पैक्ट मशीन लगाई है। जहां पर शहर भर से इकट्ठा होने वाले प्लास्टिक से ब्लॉक बनाकर उसे बेचा जा रहा है। इसे पालिका की अच्छी खासी आमदनी हो रही है । अभी तक नगर पालिका गोपेश्वर ने 18 लाख से ज्यादा की कमाई इन ब्लॉकों व गत्ते से कर चुकी है । वहीं काम करने वाले कर्मचारियों को कहना है कि वह इससे खासे उत्साहित हैं शहर भर से प्लास्टिक का कूड़ा इकट्ठा कर वे कंपोस्ट मशीन में ब्लॉक बनाकर इसे अच्छे खासे दाम पर बेच रहे हैं। नगर पालिका गोपेश्वर की इस पहल से अन्य पालिकाओं ने भी पलास्टिक कूडे के निस्तारण व उस से कमाई के जरिए की सीख ली है , अब कूड़े के सही निस्तारण के साथ पालिकाओ का राजस्व भी बढ़ रहा है ।