Hina Khan Bathtub Photoshoot : बाथटब में हिना खान ने कराया फोटोशूट, ग्लैमरस लुक को फैन्स कर रहे काफी पसंद

Hina Khan Bathtub Photoshoot : छोटे पर्दे पर बड़ा धमाल मचाने वाली एक्ट्रेस हिना खान सोशल मीडिया पर भी काफी धमाल मचा रहीं हैं। हिना ने अपने फैन्स के साथ अपना बेहद ही ग्लैमरस फोटोशूट अपने फैन्स के साथ शेयर किया है जिसमें हिना बेहद ही हॉट लग रहीं हैं जिन्हें फैन्स भी काफी पसंद कर रहे हैं।

Hina Khan Bathtub Photoshoot

हिना खान वैसे तो सोशल मीडिया पर एक्टिव रहतीं ही है लेकिन अब हिना ने अपने फैन्स के साथ अपनी हॉट फोटोज़ का कलेक्शन शेयर किया है जिसमें हिना बाथटब में पोज़ देती हुई काफी हॉट लग रहीं है। उनके इस अवतार को फैन्स काफी पसंद कर रहे है और इन फोटोज़ पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।

Hina Khan Bathtub Photoshoot:  

Hina Khan Bathtub Photoshoot

 

हिना ने फोटो में रेड कलर की मिनी स्ट्रिप्ड ड्रेस पहनी हुई है वो बाथटब में अलग—अलग पोज़ करती हुई नज़र आ रहीं है। इन फोटोज़ को हिना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है जिसमें फैन्स उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।

ये भी पढ़ें : जुड़वा बच्चों की मां बनी बॉलीवुड की डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा, फोटो के साथ साझा किया ये प्यारा पोस्ट

Hina Khan Bathtub Photoshoot

Hina Khan Bathtub Photoshoot:  

इन ग्लैमरस फोटोज़ के साथ हिना ने ‘हैलो ब्यूटीफुल!’कैप्शन में लिखा है। हिना रेड कलर की इस ड्रेस में काफी खूबासूरत लग रहीं है। उनकी इन फोटोज़ को अबतक लाखों लोग पसंद कर चुके हैं और उनके कई फैन्स इन फोटोज़र पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे है।