ब्रेस्ट कैंसर स्टेज 3 से गुजर रही Hina Khan ने की रैंप वॉक, हिम्मत देख लोग बोले: बहादुर बच्ची है - Khabar Bhumi- Latest News in Hindi | Breaking News

ब्रेस्ट कैंसर स्टेज 3 से गुजर रही Hina Khan ने की रैंप वॉक, हिम्मत देख लोग बोले: बहादुर बच्ची है

Hina Khan टीवी एक्ट्रेस हिना खान लंबे वक्त से सुर्खियां बटोर रही हैं. इस समय वो ब्रेस्ट कैंसर स्टेज 3 से गुजर रही हैं. हालांकि, इतनी गंभीर बीमारी के बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी. खुद को हर हाल में पॉजिटिव रखने की कोशिश कर रही हैं. दरअसल कीमोथेरेपी सेशन के दौरान उन्हें और भी काफी परेशानियां झेलना पड़ी है, पर उनकी हिम्मत और बिंदास एटीट्यूड के साथ लाइफ जीने का जज्बा देखकर फैन्स भी जल्द ठीक होने की दुआएं कर रहे हैं. कैंसर से जंग लड़ने के बीच ही हिना खान ब्राइडल लुक में नजर आईं. उन्होंने इस खूबसूरत अंदाज में रैंप वॉक किया है, जो हर किसी को काफी पसंद आ रहा है. हाल ही में अहमदाबाद में एक रैंप शो का आयोजन किया गया था, जहां हिना खान शो स्टॉपर थीं.

लाल लहंगे में हिना खान बेहद खूबसूरत लग रही हैं. पूरे श्रृंगार के साथ हिना खान रैंप पर खुशी-खुशी उतरीं और उन्होंने वॉक किया. इस दौरान वो काफी कॉन्फिडेंट नजर आईं. रैंप वॉक कंप्लीट करते ही पहले उन्होंने सबको फ्लाइंग किस दी और उसके बाद हाथ जोड़कर शुक्रिया कहा.

हिना खान ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इसकी शुरुआत होती है मेकअप रूम से. वो तैयार होती नजर आ रही हैं. खूब मस्ती करने के बाद हैवी लाल रंग के लहंगे में रैंप वॉक करती हैं. दर्द छिपाकर चेहरे पर एक बड़ी से मुस्कान लिए हिना खान ने हर किसी का दिल जीत लिया. इस दौरान बेहद प्यारा कैप्शन उन्होंने लिखा: ”मेरे पिता हमेशा कहा करते थे, डैडी की मजबूत बेटी, रोने वाली बच्ची मत बनो. अपनी समस्याओं के बारे में कभी भी शिकायत नहीं करो.