आज हिमाचल प्रदेश पूरे 76 साल का हो चुका है, प्रदेश भर में हिमाचल दिवस की धूम है । वहीं इस खास अवसर पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रदेश के लोगों को शुभकामनाएं दी ।
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने लिखा कि प्रकृति ने जिस धरा को अलौकिक सौंदर्य से संवारा है। वीरता जिस मिट्टी के कण-कण में वास करती है।
जिस भूमि पर देव साक्षात निवास करते हैं। जहां की हवाओं में रची-बसी आध्यात्मिक चेतना मानव मन को शांति देती है। उस धन्य धरा हिमाचल के सभी वासियों को हिमाचल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!इस मौके पर पुनः अपना संकल्प दुहराता हूँ कि मैं अपने इस प्रदेश को नित नए ऊंचाइयों पर ले जाने एवं देश का सबसे उत्कृष्ट राज्य बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित हूँ। मंगलकामनाएं!