Hasan mahmud : कौन है बांग्लादेश का ये गेंदबाज हसन महमूद, जिसकी हर तरफ हो रही चर्चा - Khabar Bhumi- Latest News in Hindi | Breaking News

Hasan mahmud : कौन है बांग्लादेश का ये गेंदबाज हसन महमूद, जिसकी हर तरफ हो रही चर्चा

Hasan mahmud : बांग्लादेश के एक गेंदबाज ने एक ही पारी में इन सभी को आउट करते हुए भारत की नाक में दम कर दिया।दरअसल, यह गेंदबाज हसन महमूद हैं। उन्होंने चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट के पहले दिन भारत की पहली पारी के शुरुआती सभी चार विकेट झटकते हुए टीम इंडिया को बैकफुट पर ला दिया। हसन का करियर अभी शुरू ही हुआ है, लेकिन उनकी गेंदबाजी की धार और तीखापन गजब का है। उनकी गेंदबाजी में पैनापन है। यही वजह है कि ओवरकास्ट कंडीशन के हिसाब से तेज गेंदबाजी पिच पर उन्हें सफलता भी खूब मिली।

24 वर्षीय तेज गेंदबाज ने मार्च 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने के बाद से प्रशंसकों और विशेषज्ञों दोनों को प्रभावित किया है। महमूद ने 2024 की शुरुआत में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने से पहले बांग्लादेश के लिए ज्यादातर सफेद गेंद वाले क्रिकेट में भाग लिया। महमूद शुरुआत में ही स्वाद चखने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में अपना पहला फाइव विकेट हॉल लिया। उन्होंने बांग्लादेश को टेस्ट सीरीज 2-0 से जीतने में बड़ी भूमिका निभाई।

चेन्नई टेस्ट से पहले उन्होंने तीन टेस्ट मैचों में 25 की औसत से 14 विकेट लिए थे। उन्होंने वनडे में 30 और टी20 इंटरनेशनल में क्रिकेट में 18 विकेट भी लिए हैं। उनकी कद काठी और गेंदबाजी स्पीड को देखते हुए कहा जा सकता है कि बांग्लादेश को मुस्तफिजुर रहमान का सही रिप्लेसमेंट मिल गया है। अगर भविष्य में वह इंटरनेशनल लेवल पर और भी कई कमाल करते नजर आएं तो इसमें अतिश्योक्ति नहीं होनी चाहिए। उन्हें पिच के हिसाब से गेंदबाजी करना आता है और किसी भी तेज गेंदबाज का यह सबसे बड़ा हथियार है।