Haryana Breakings : जननायक जनता पार्टी के प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला आज अपने सिरसा आवास पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने पहुंचे थे। दिग्विजय चौटाला का बड़ा बयान सामने आया है पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुडा राज्यसभा चुनाव में हार के डर से पीछे हट रहे है। अब तो हमारे भी कई विधायक कांग्रेस में शामिल हो गए है। कांग्रेस के पास अब गिनती पूरी हो गई है। हम भाजपा के खिलाफ वोटिंग करने का वादा कर चुके है। भूपेंद्र सिंह हुड्डा अब राज्यसभा चुनाव में अपना उम्मीदवार उतार दें। जननायक जनता पार्टी अपना पूरा समर्थन देगी।
जजपा के विधायकों के पार्टी छोड़ने पर दिग्विजय चौटाला ने पलटवार करते हुए कहा कि किसी के पार्टी छोड़ने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। पार्टी में नेताओं के आने-जाने का सिलसिला जारी रहता है। टिकट कटने के डर से ही जजपा के कुछ नेताओं ने पार्टी को अलविदा कहा है। सेल्फ इंटरेस्ट के चलते ही जजपा के विधायकों ने पार्टी छोड़ी है। पार्टी के इंटरेस्ट से बड़ा सेल्फ इंटरेस्ट नहीं हो सकता है। सेल्फ इंटरेस्ट की चाह रखने वाले नेताओं की इस पार्टी में कोई जगह नहीं है। पूर्व इस्पात मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह पर दिग्विजय सिंह चौटाला ने निशाना साधते हुए कहा कि बीरेंद्र सिंह मेरे दादा बराबर है लेकिन वो अब बुढ़ापे में सठिया गए है।