Haryana Breakings : प्रदेश में गर्मी का सितम, हीट वेव के चलते प्रदेश के 15 जिलों के स्कूल बंद

हरियाणा समेत देश के कई राज्य आजकल जबरदस्त गर्मी का सामना कर रहे हैं. गर्मी के चलते आम जन मानस का जीना दुश्वार हो चुका है. हालात दिन- ब- दिन बद्तर होते जा रहे हैं. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में भी गर्मी से राहत मिलने के आसार दिखाई नहीं दे रहे हैं. इसी के चलते प्रदेश के 15 जिलों के स्कूल हीट वेव और भीषण गर्मी के चलते बंद है.

23 मई को रहेगा अवकाश

हरियाणा स्कूल शिक्षा निदेशालय द्वारा 23 मई को बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है. इस संबंध में आधिकारिक आदेश भी जारी किए जा चुके हैं. यह आदेश निदेशक, एससीईआरटी, गुरुग्राम समेत सभी जिला शिक्षा अधिकारियों, जिला एलीमेंट्री शिक्षा अधिकारियों, ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों और ब्लॉक एलीमेंट्री शिक्षा अधिकारियों को जारी किए गए हैं.