कांग्रेस द्वारा हरियाणा में लोकसभा प्रत्याशियों की घोषणा के बाद पहली बार पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह और हिसार कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशी जय प्रकाश जेपी एक साथ दिखे। दरअसल बीरेंद्र सिंह ने अपने समर्थकों की एक बैठक बुलाई थी। इस बैठक में पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह, पूर्व सांसद बृजेंद्र सिंह के अलावा हिसार लोकसभा प्रत्याशी जयप्रकाश ने भी भाग लिया। इस मीटिंग के माध्यम से जयप्रकाश ने बीरेंद्र सिंह एवं उनके समर्थकों से वोट की अपील की।
वहीं रणजीत सिंह चौटाला द्वारा कांग्रेस नेताओं द्वारा भाजपा की मदद करने के बयान पर बीरेंद्र सिंह ने कहा कि रणजीत सिंह को कुछ न कुछ तो कहना पड़ेगा, अकेले मनोहर लाल और मोदी के नाम पर तो हरियाणा में वोट नहीं मिलते। इसलिए उन्होंने विपक्ष का नाम लेना शुरू कर दिया, लेकिन कांग्रेस पार्टी में जो आज है उसका ये धर्म है कि वो कांग्रेस उम्मीदवार की मदद करे। इसी दिशा में हम भी प्रयास करेंगे।