Haryana Breaking : कैथल जिला परिषद सफाई घोटाला मामले में एसीबी की टीम ने बड़ी कार्रवाई कर अब तक ढाई करोड़ रुपये की की रिकवरी की है। इसमें से करीब एक आरोपी की करीब एक करोड़ रुपये की रिकवरी को भी अटैच किया गया है। वहीं, मामले में शुक्रवार को आरोपी जेई जयवीर व साहिल ने अग्रिम जमानत के लिए आवेदन किया था परंतु न्यायालय ने इसे खारिज कर दिया है। वहीं, आरोपी अकाउंटेंट कुलवंत ने भी नियमित जमानत के लिए आवेदन किया। इसके बाद न्यायालय ने इसे भी खारिज कर दिया।
एसीबी के अनुसार, आरोपी पूर्व में कैथल में एसडीओ रहे एक्सईएन नवीन ने जींद रोड पर जिला नागरिक अस्पताल में पांच कनाल दो मरले में एक प्लाट लिया था। जिसकी कीमत करोड़ों रुपये में है। एसीबी के इंस्पेक्टर के मुताबिक, आरोपी नवीन ने इस प्लॉट की खरीद में गबन किए गए करीब 70 से 80 लाख रुपये लगाए हैं। वहीं, इस मामले में एसीबी की टीम ने जिला परिषद और राजस्व विभाग से रिकॉर्ड लेकर न्यायालय पेश कर दिया गया था।