Hariyana Breakings : हरियाणा के सोनीपत से बड़ी खबर है. यहां मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के ओएसडी वीरेंद्र चोटीवाला के भाई पर जानलेवा हमला हुआ है. अज्ञात बदमाशों ने लूटपाट के इरादे से वीरेंद्र चोटीवाला के भाई जयदेव पर चाकुओं से कई वार किए. इसकी वजह से जयदेव बुरी तरह घायल हो गए. उनके चेहरे पर चाकू से वार किया गया. वारदात के वक्त पीड़ित जयदेव दहिया अपनी किराना स्टोर बंद कर घर जा रहे थे.
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के ओएसडी वीरेंद्र चोटीवाला के भाई जयदेव पर अज्ञात बदमाशों ने लूट के इरादे से जानलेवा हमला किया. सोनीपत में हुए इस हमले ने सनसनी फैला दी है. जयदेव पर अज्ञात बदमाशों ने चाकुओं से ताबड़तोड़ दर्जन भर से ज्यादा वार किए हैं, गनीमत है कि अब जयदेव की हालात सामान्य हैं. अस्पताल से जयदेव को छुट्टी मिल चुकी है. जयदेव की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.