Haridwar Declared Slaughterless Area : राज्य सरकार ने जनपद हरिद्वार क्षेत्र के अंतर्गत समस्त नगर निगम, नगर पालिका परिषदों और नगर पंचायतों को तत्काल प्रभाव से वधशालाविहीन क्षेत्र घोषित किया है। इसको लेकर सचिव शैलेश बगौली ने आदेश जारी कर दिया है। इसके तहत नगर निकायों और सुसंगत अधिनियम के तहत पशुवधशालाओं के संचालन के लिए दी गई अनापत्तियों को निरस्त किए जाने की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है।