अलवर / हंशिका भारद्वाज ने अपनी प्रतिभा के बल पर मिस टीन इंडिया अलवर 2025 का खिताब जीतकर शानदार उपलब्धि हासिल की। फॉरएवर स्टार इंडिया द्वारा प्रतिष्ठित मिस टीन इंडिया इवेन्ट को भारत के कई शहरों में आयोजित किया गया जहाँ हर शहर के प्रतिभागियों ने अपने हुनर के दम पर जीत का ताज पहना।
दसवीं कक्षा पूरी करने के बाद ही हंशिका ने मॉडलिंग, परम्परागत भारतीय मार्शल आर्ट्स और ब्यूटी पेजेन्ट्स में सफलता प्राप्त कर युवा प्रतिभाओं के लिए एक मिसाल कायम की है। हंशिका ने बैडमिंटन, क्रिकेट, टेबल टेनिस, जिम ट्रैनिंग एवं तलवारबाजी जैसे विविध खेलों में भाग लेकर खुद को एक मल्टी टैलेन्टेड व्यक्तित्व के तौर पर भी साबित किया है। बेस्ट वॉक और मिस प्रिटियेस्ट हेयर जैसे शुरुआती पुरस्कार मिलने से हंशिका का आत्मविश्वास बढ़ा और फैशन जगत में नाम कमाने की ख्वाहिश प्रबल हो गयी।
फॉरएवर स्टार इंडिया के संस्थापक ओर सीईओ राजेश अग्रवाल एवं डायरेक्टर जया चौहान को धन्यवाद देते हुए हंशिका ने कहा की मिस टीन इंडिया सिटी जैसे मंच सही मार्गदर्शन और वैश्विक पहचान के साथ सफलता निश्चित कर देते हैं। गौरतलब हैं की लगातार सफल आयोजन और ग्लोबल विश्वसनीयता के चलते फॉरएवर स्टार इंडिया ग्लैमर और फैशन जगत में भरोसे का पर्याय बन चूका है।