Groom Entry Vedio Viral : शादियों को ज्यादा शानदार बनाने के लिए अब दूल्हा दुल्हन की ग्रैंड एंट्री पर ज्यादा ध्यान दिया जाता है । दूल्हा दुल्हन को वैन्यू में एक अलग ग्रैंड एंट्री देना मानो ट्रेंड बन गया है। लेकिन इस ग्रैंड एंट्री करने को लेकर अक्सर लोग यह भूल जाते हैं कि इसमें जान का जोखिम भी हो सकता है।
Groom Entry Vedio Viral : ग्रैंड एंट्री के दौरान हुआ हादसा —
दरअसल इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है इस वीडियो में एक कपल वेडिंग वेन्यू में ग्रैंड एंट्री ले रहा है लेकिन इस एंट्री के दौरान अचानक एक ऐसा हादसा हो जाता है जिससे वहां मौजूद सारे लोग चौक जाते हैं।
Groom Entry Vedio Viral : झूले की रस्सी टूटी और हुआ हादसा —
जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में दूल्हा दुल्हन को मेहमानों के सामने स्पेशल अंदाज में एंट्री दी जा रही थी इसके लिए उन्हें एक गोल झूले पर बिठा दिया गया और धीरे धीरे झूला वेडिंग वेन्यू में घूमने लगा । शुरू में तो सब कुछ ठीक रहा लेकिन जैसे ही झुला हवा में कई फुट ऊंचाई पर पहुंचा तो झूले की रस्सी टूट गई और एक हादसा हो गया।
Groom Entry Vedio Viral : गनीमत रही की जान बच गई —
वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही झूले में बैठे दूल्हा दुल्हन को ऊपर हवा में लिफ्ट किया जाता है अचानक झूले की रस्सी टूट जाती है और दोनों स्टेज पर झूले के साथ ही लड़खड़ाकर नीचे गिर जाते हैं । बता दें, कि इस ग्रैंड एंट्री के लिए बकायदा क्रेन लगाकर इंतजाम किया गया था । गनीमत यह रही कि दूल्हा-दुल्हन को इस दौरान हल्की चोटें आई और शादी के बाकी के रस्मों को आधे घंटे बाद पूरा किया गया ।
ये भी पढ़े : एक्स गर्लफ्रेंड की आंखों के जरिए बॉयफ्रेंड ने ऐसे की 18 लाख की चोरी