Goat Ragged Government Documents : कर्मचारी सेंकते रहे धूप, सरकारी दस्तावेज लेकर रफूचक्कर हुई बकरी, देखें वीडियो

Goat Ragged Government Documents : देश के सरकारी दफ्तरों का हाल क्या है यह तो हम सब भली भांति जानते हैं लेकिन सरकारी दफ्तरों मैं काम कर रहे कर्मचारी भी कुछ कम नहीं है ।  इन कर्मचारियों के कारनामे सुनकर आपकी हंसी छूट जाएगी । दरअसल सोशल मीडियो सरकारी विभाग के कर्मचारियों का एक ऐसा ही वीडियों वायरल हो रहा है जिसमे दफ्तरों में काम कर रहे कर्मचारियों की लापरवाही साफ तौर पर देखी जा सकती है।

Goat Ragged Government Documents : कानपुर जिले के ब्लॉक ऑफिस का है

वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले का है । जहां ब्लॉक ऑफिस में एक बकरी अंदर घुसती है और वहां रखी फाइल लेकर रफूचक्कर हो जाती है। हैरान करने वाली बात यह है कि जब बकरी सरकारी दफ्तर में घुस रही थी उस समय दफ्तर के कर्मचारी धूप सेंक रहे थे। कानपुर के ब्लॉक ऑफिस काय वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है वीडियो वायरल होने के बाद सरकारी कर्मचारियों परलोक खूब बरस रहे हैं।

Goat Ragged Government Documents : बकरी ने नचाया कर्मचारियों को नाच

वायरल वीडियो में साफ तौर पर कर्मचारियों की लापरवाही देखी जा सकती है वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे बकरी कर्मचारियों को नाच नाच आ रही है और सरकारी दस्तावेजों को अपने मुंह में दबाकर वहां से भाग रही है । कर्मचारियों ने बकरी को पकड़ने की काफी मशक्कत की और काफी देर बाद बकरी कर्मचारियों के हाथ भी लगी लेकिन जब बकरी कर्मचारियों के हाथ लगी तब तक वह सरकारी दस्तावेजों के आधे पन्ने चबा चुकी थी ।

ये भी पढ़े : Prithviraj Chauhan Coins Found In Baghpat : यूपी के बागपत जीले में मिले ‘पृथ्वीराज चौहान’ के 16 प्राचीन सिक्के