Ganga Arti By Foreign Delegates :G-20 बैठक सम्पन्न होने के बाद विदेशी मेहमानों ने की गंगा आरती, सीएम पुष्कर भी रहे साथ

Ganga Arti By Foreign Delegates : उत्तराखंड के नरेंद्र नगर में आयोजित तीन दिवसीय जी 20 की तीसरी बैठक बुधवार को संपन्न हो गई. जिसके बाद जी 20 के प्रतिनिधि ऋषिकेश में आयोजित गंगा आरती में शामिल हुए. इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी अतिथियों के साथ गंगा आरती में भाग लिया और सभी ने मिलकर माँ गंगा की आरती उतारी। गंगा आरती को देखना जी 20 के विदेशी प्रतिनिधियों के लिए अद्भुत अनुभव था. विदेशी प्रतिनिधि गंगा आरती को मंत्रमुग्ध होकर देखते रहे. बता दें की उत्तराखंड को जी 20 की तीन बैठकें आयोजित करने का मौका मिला था. पहली बैठक नैनीताल जिले के रामनगर में आयोजित हुई और बाद की दोनों बैठकें ऋषिकेश के पास नरेंद्र नगर में आयोजित हुईं.