Elvish Yadav : फेमस यूट्यूब एलविश यादव इन दिनों चर्चा में छाए हुए हैं वजह है एलविश द्वारा अन्य यूट्यूबर सकुर ठाकुर की पिटाई करने का मामला।
Elvish Yadav : वायरल वीडियो पर बोले एलविश
दरअसल यूट्यूबर एलविश यादव का हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह यूट्यूबर सागर ठाकुर के साथ मारपीट करते हुए नजर आ रहे थे । इस वीडियो के सामने आने के बाद एलविश पर कई धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई वहीं पूरे मामले परअब एलविश यादव की भी प्रतिक्रिया सामने आ गई है ।
Elvish Yadav : घर वालों को जिंदा जलाने की बात पर आया गुस्सा
जी हां यूट्यूबर और बिग बॉस ओट 2 के विजेता है एलविश यादव ने अपने वायरल वीडियो को लेकर प्रतिक्रिया दी । उन्होंने अपने हिंसक व्यवहार के लिए माफी भी मांगी साथ ही एलविश ने यह भी बताया कि उन्होंने यूट्यूबर सागर ठाकुर के साथ मारपीट क्योंकि ? एलविश यादव ने अपने आधिकारिक एप्स अकाउंट पर आरोप लगाया कि सागर ठाकुर ने उसे और उसके परिवार के सदस्य को जिंदा जलाने की धमकी दी और एलविश ने दावा किया कि उनके परिवार के खिलाफ इस तरह की हिंसक कमेंट से उन्हें गुस्सा आ गया और उन्होंने यह कदम उठाया।।
ये भी पढ़े : जेल से रिहा होने के बाद शख्स को मिला 8 करोड़ का मुआवजा, वजह जान रह जाएंगे हैरान