Elephant Proposal Vedio Viral : हाथी ने फूल देकर हथनी को किया प्रोपोज़, वीडियो हो रही वायरल

Elephant Proposal Vedio Viral : सोशल मीडिया पर अक्सर वाइल्ड लाइफ वीडियोस वायरल होते हैं । इनमें से कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जो आपके दिल को खुश कर देते हैं । हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है इस वीडियो को देखकर लोग बेहद खुश नजर आ रहे हैं ।

Elephant Proposal Vedio Viral : बेहद प्यारा है वीडियों

दरअसल वायरल वीडियो में हाथी- हथनी का एक जोड़ा दिखाई दे रहा है। वीडियो में इस जोड़े के बीच का प्यार भी साफ नजर आ रहा है । एक हाथी मुह में फुल दबाए अपनी हथनी को प्रपोज कर रहा है । वीडियो इतना प्यारा है कि फैंस इस वीडियो को देख कर हाथी – हथनी के इस जोड़े पर खूब प्यार लुटा रहे हैं।

Elephant Proposal Vedio Viral : हाथी ने दिए हथनी को फूल

 

वीडियो में हाथी किसी आम इंसान की तरह अपनी प्रेमिका को प्रपोज करता नजर आ रहा है । मुह में फुल दबाए हाखी हथनी के पास पहुंचता है और फूल देखकर हथनी को प्रपोज करता है । लिहाजा हथनी भी उसका ये प्रपोजल काफी प्यार से एक्सेप्ट कर लेती है।

ये भी पढ़े : कुत्तों से मारपीट करने पर आपस में भिड़ी महिलाएं, वीडियों हुई वायरल

Elephant Proposal Vedio Viral : वीडियों को मिल चुकें है डेढ़ लाख लाइक्स 

बता दें कि इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर एलिफेंट्स ऑफ वर्ल्ड नाम के एक पेज ने शेयर किया है ।  अब तक लाखों लोगों को इस वीडियो को पसंद कर चुके हैं और करीब डेढ़ लाख लाइक्स भी इस वीडियो पर अब तक आ चुके हैं ।  सोशल मीडिया पर फैंस द्वारा लगातार यह वीडियो शेयर भी की जा रही है ।