Dog's Marriage In Uttarpradesh : उत्तरप्रदेश में रीति रिवाज से कराई गई कुत्ता-कुतिया की अनोखी शादी, गाजे-बाजे संग निकली बारात - Khabar Bhumi- Latest News in Hindi | Breaking News

Dog’s Marriage In Uttarpradesh : उत्तरप्रदेश में रीति रिवाज से कराई गई कुत्ता-कुतिया की अनोखी शादी, गाजे-बाजे संग निकली बारात

Dog’s Marriage In Uttarpradesh :उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में एक शादी चर्चा का विषय बनी हुई है। यहां के भरुआ सुमेरपुर में रविवार को कुत्ते और कुतिया की धूमधाम से शादी की गई। यह विवाद दो संतों के जानवरों के बीच हुआ। सौंखर और सिमनौड़ी गांव के बीहड़ों में मनासर बाबा शिव मंदिर है। इस मंदिर के महंत स्वामी द्वारका दास महाराज हैं। उन्होंने अपने डॉग कल्लू की शादी परछछ गांव के बजरंगबली मंदिर के महंत स्वामी अर्जुन दास महाराज की पालतू कुतिया भूरी के संग तय किया। संत अपने पालतू पशुओं की शादी कराकार समधी बन गए। बारात की सारी रस्में रीति-रिवाज से संपन्न हुई। धूमधाम से बारात निकाली गई। द्वारचार, भांवरे और कलेवा की रस्में भी निभाई गई।

गाजे बाजे के साथ धूमधाम से निकाली गई बारात

दोनों संतों ने अपने शिष्यों और शुभचिंतकों को शादी का कार्ड भेजकर समारोह में बुलाया। बारात मनासर बाबा शिव मंदिर से गाजे-बाजे के साथ निकली। बारात ने सौंखर गांव की गलियों में भ्रमण किया। इसके बाद मौदहा क्षेत्र के परछछ गांव के महंत ने बारात की अगवानी की।

Dog’s Marriage In Uttarpradesh : कुत्ता कुतिया को चढ़ाये गए सोने के जेवर

कुत्ता और कुतिया को नए कपड़े और सोने-चांदी के जेवरों से सजाया गया। बरातियों के लिए व्यजंन तैयार कराए गए थे। यह अनोखी शादी चर्चा का विषय बन गई है। बारात में दोनों पक्षों से करीब 100 लोग शामिल हुए।

तिलक में 11 हज़ार का चढ़ाया गया शगुन

विवाह सभी रस्मों को निभाया गया। पिछले हफ्ते तिलक की रस्म पूरी की गई। जिसमें 11 हजार रुपए कैश चढ़ाया गया। 3 जून को मंडप लगा, तो चीकट की रस्म अदा की गई।