अपात्र राशन कार्ड और आयुष्मान कार्ड पर जिला प्रशासन कसेगा शिकंजा
डीएम नें मुख्य चिकित्साधिकारी से 15 दिनों में मांगी आयुष्मान कार्ड धारकों की सत्यापन रिपोर्ट
जिला पूर्ति निरीक्षक (डीएसओ) को दिए सभी राशन कार्ड धारकों का विवरण सीएमओ को उपलब्ध कराने के निर्देश
राशकार्ड के क्षेत्रवार सत्यापन के निर्देश दिए खाद्य विभाग को
पूर्ति विभाग को टीम गठित कर घर -घर जाकर सत्यापन करने के दिए निर्देश
जिलाधिकारी को अपात्र लोगो के राशन कार्ड होने और उसके आधार पर आयुष्मान कार्ड बनाए जाने की मिल रही थीं शिकायतें
जनपद में कुल राशनकार्ड- 3,87,954
अन्तोदय अन्न योजना के – 37312
प्राथमिक परिवार के -2,19,827
राज्य खाद्य योजना के – 1,30,815
कुल सत्यापित – 35,393
निरस्त कार्ड -1,445
योजना में शामिल होने के लिए यह है पात्रताः
विभिन्न योजनाओं के राशन कार्ड की पात्रता के लिए परिवार की आय निर्धारित की गई है।
अंत्योदय योजना में शामिल होने के लिए परिवार की वार्षिक आय 15 हजार
राष्ट्रीय खाद्य योजना के लिए 1.80 लाख
जबकि राज्य खाद्य योजना के लिए परिवार की वार्षिक आय पांच लाख से कम होनी चाहिए